वर्ष 2025-26 का बजट श्रेष्ठ भारत की नींव रखने में अहम भूमिका निभायेगा – नितिन अग्रवाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने आज लोक सभा में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट महिला, युवा, किसान और नौजवानों को समर्पित किया गया है। यह बजट श्रेष्ठ भारत की नींव रखने में अहम भूमिका निभायेगा और प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत की परिकल्पना को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगा। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में जहां किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की सीमा तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये की गई है, वहीं मध्यमवर्गीय लोंगो के लिए 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही स्टार्टअप, इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट, अपर्चुनिटी और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट पर खास फोकस करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने इस सर्वसमावेशी, जनकल्याणकारी एवं दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *