बबुरी, चंदौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन दिन से लापता एक 3 वर्षीय बालिका का शव उसके ही घर में भूसे के ढेर के नीचे दबा हुआ मिला। मासूम किंजल की मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान की 3 वर्षीय बेटी किंजल बीते शुक्रवार की शाम को घर के पास खेलते समय लापता हो गई थी। परिजनों ने रात भर बच्ची की तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो थक हार कर शनिवार को बबुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल खोजबीन शुरू की।रविवार सुबह जब गोरख चौहान के घर में बने भूसे वाले कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो परिवार वालों को कुछ संदेह हुआ। जब कमरे में जाकर भूसा हटाया गया, तो वहां किंजल का शव भूसा भरी बोरी के नीचे दबा हुआ मिला। बेटी की लाश देखकर मां नीतू बेसुध होकर गिर पड़ी और परिजनों में चीख-पुकार मच गई। देखते ही देखते गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई।मासूम की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है तथा लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।
सूचना मिलते ही बबुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए फॉरेंसिक टीम के साथ जाँच पड़ताल में जुट गई । फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मासूम की मौत दुर्घटनावश हुई है या फिर इसके पीछे कोई आपराधिक साजिश है।इस संबंध में बबुरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया ऐसा लग रहा है बच्ची खेलते वक्त भूसे से दब गई हो जिससे उसकी मौत हो गयी हो ,सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।