बुलंदशहर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, खुर्जा सुपर थर्मल पावर परियोजना में दिनांक 12 जुलाई 2025 को 38वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ परियोजना के प्रमुख कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक , ऋषिकेश का स्थापना दिवस संदेश लाइव टेलिकास्ट के माध्यम से प्रसारित किया गया, जिसमें उन्होंने संस्था की अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी योजनाओं और विकास के लक्ष्यों की जानकारी दी।

कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने अपने संबोधन के दौरान परियोजना में कार्यरत सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा श्रमिकों की मेहनत, समर्पण और टीम भावना की सराहना करते हुए सभी को स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि 26 जनवरी से अभी तक खुर्ज़ा परियोजना की प्रथम यूनिट ने कुल 2208 मिलियन यूनिट (MU) विद्युत उत्पादन कर लिया है और इससे जून के माह तक THDC के राजस्व में 1044 करोड़ रू की वृद्धि हुई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। प्रस्तुति, गीत व नृत्य ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया और माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं परियोजना के संचालन एवं प्रगति में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में परियोजना से जुड़े समस्त अधिकारी, कर्मचारी, संविदा कर्मी एवं उनके परिवारजन उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका हेतु मानव संसाधन एवं जनसंपर्क विभाग के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में दिलीप द्विवेदी, वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रशासन ने सभी को धन्यवाद दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।