बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हाल जाना तथा राहत सामग्री का किया वितरण
बाढ़ से गिरे कच्चे मकानों के स्वामियों को जल्द चिन्हित कर सरकार द्वारा आवास दिया जायेगा – जिलाधिकारी
चन्दौली। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग द्वारा जनपद के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए शक्त निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की देख भाल उनके खाने पीने की चीजों के साथ दवाएं सहित अन्य व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमियां नहीं आनी चाहिए। पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा जाय तथा उनके चारे पानी की उत्तम व्यवस्था हो।
इस दौरान मा० विधायक चकिया श्री कैलाश आचार्य जी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में सरकार, जिला प्रशासन द्वारा आप सभी लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। इस आपदा में मिट्टी के घर गिर जाने के कारण बेघर हो गए है उन्हें चिन्हित कर मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा तथा नुकसान फसलों का उचित मुआवजा।
मा० विधायक जी ने जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त घरों के स्वामियों को आवास तथा अभी जिनके घर कच्चे है उनको भी आवास योजना से जोड़ा जाय, जिसपर जिलाधिकारी ने बताया कि जितने भी कच्चे मकान है उनका सत्यापन पहले से करा लिया गया है उनको जल्द ही आवास योजना का लाभ मिलेगा तथा जिनका गिर गया है उनका तत्काल सत्यापन करा कर लाभ दिया जाएगा। इस दौरान मा विधायक जी, जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी तथा बीजेपी जिलाध्यक्ष द्वारा लोगो में खाद्य पदार्थ वितरण किए गए।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकिया को निर्देशित करते हुये कहा तत्काल चौकियां एक्टिवेट कराते हुये लोगों को सुरक्षित करे तथा ध्यान रहे किसी को किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने जिनके घर गिर चुके है उनकी सूची तैयार कर आवास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करे तथा जिनकी फासले खराब हुई है उनको उचित मुआवजा लाभ अतिशीघ्र दिलाए।
जिलाधिकारी ने गड़ई नदी तथा भोका बंधी का निरीक्षण कर अधि अभि चंद्रप्रभा से गड़ई नदी मे इतना अधिक पानी आने का करना पूछा तो उन्होंने बताया कि इस नदी में भोका बंधी का पानी भी इसी नदी में आ जाता है जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, उप जिलाधिकारी चकिया , बी बी सिंह पीडी आरडीए सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
