लखनऊ: राज्य संग्रहालय लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना, सेक्टर 9 के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय टेराकोटा म्यूरल एवं मूर्ति कला कार्यशाला का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की लखनऊ पब्लिक स्कूल , वृंदावन योजना में प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यशाला में लगभग 30 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतिभागियों द्वारा गौतम बुद्ध, शिव महादेव, नायिका,संगीतकार, सांकेतिक चिन्ह, एवं अन्य पारंपरिक दृश्य उकेरे गए। इस अवसर पर राज्य संग्रहालय लखनऊ की सहायक निदेशक डॉव मीनाक्षी खेमका के साथ डॉ० अनीता चौरसिया, प्रमोद कुमार, श्री परवेज खान एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं श्री राजेश कुमार, श्रीमती सोनी चौरसिया, संदीप कुमार, प्रमुख कलाकार के रूप में श्री ऋषभ कुमार, प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। प्रतिभागियों में खूब उत्साह देखने को मिला।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।