अहरौरा ,मिर्जापुर /स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित सोनपुर गांव के सामने गुरूवार शाम को लगभग सात बजे टेम्पो व बाइक मे हुई आमने सामने टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय विपिन कुमार मौर्य पुत्र राजनारायण मौर्य निवासी ग्राम मुजफ्फरपुर भभौरा चकिया चंदौली की मौत हो गई।थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया की विपिन मौर्य जमुई से अहरौरा की तरफ जा रहा था वही मालवाहन टेंपो लोहे की चादर व लोहे की गाटर लादकर अहरौरा से जमुई के तरफ जा रहा था की सोनपुर गांव के सामने पेट्रोल पंप के पास टेंपो ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया और टेम्पो पर लदा लोहे का चादर जो बाहर निकला हुआ था वह बाइक सवार को धंस गया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार विपिन मौर्य के शव को कब्जे में लेकर उसके गाड़ी नम्बर से उसकी पहचान कराई और परिजनो को सूचित किया। वही घटना के बाद मौके से भाग रहे टेम्पो चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
