07
Apr
दीप्ति महिला समिति द्वारा वृद्धाश्रम में सेवा और स्नेह का संप्रेषण करीमनगर / दीप्ति महिला समिति (डीएमएस), एनटीपीसी रामागुंडम की कल्याणकारी पहल के अंतर्गत ईश्वर कृपा वृद्धाश्रम में एक सराहनीय आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती राखी सामंत के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के निवासियों को गद्दे, चादरें, तकिए, कवर और आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान वृद्धजन के चेहरों पर मुस्कान और संतोष झलक रहा था। समिति के सदस्यों के साथ उनकी आत्मीय बातचीत ने माहौल को और भी भावुक व ऊर्जावान बना दिया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना त्रिपाठी,…
