सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के एनपीएम और एसपीपी द्वारा टीम बिल्डिंग फुटबॉल मैच का आयोजन

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के न्यू प्लेट मिल (एनपीएम) और स्पेशल प्लेट प्लांट (एसपीपी) के अधिकारियों के बीच 27 जुलाई, 2025 को विकास पब्लिक स्कूल ग्राउंड, सेक्टर-9 में एक मैत्रीपूर्ण फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फ्लडलाइट्स में खेले गए इस मैच में अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

यह मैच टीम वन मिलियन टन्स और टीम नियर मिस के बीच हुआ, जिसका नेतृत्व मुख्य महाप्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी), श्री आर. के. बिसारे और महाप्रबंधक प्रभारी (एसपीपी), डॉक्टर श्री पी. के. पाढ़ी ने किया। दोनों टीमों ने सराहनीय कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिससे खेल रोमांचक हो गया। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जिससे सौहार्द और मस्ती का माहौल बना रहा।    

 महाप्रबंधक (एनपीएम), श्री एस. सुधाकर, सहायक महाप्रबंधक (एनपीएम), श्री आर. नवीन, वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम), श्री एम. पी. प्रसाद,  और वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम), श्री अभिजीत पटनायक को संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। नियर मिस की ओर से खेल रहे वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम), श्री एस. गौड़ा को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। पुरस्कार श्री आर. के. बिसारे ने प्रदान किए। 

कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (एनपीएम),  के. सी. महंती, वरिष्ठ प्रबंधक (एनपीएम),  अभिजीत पटनायक और वरिष्ठ प्रबंधक एवं डीएसओ (एनपीएम),  सुमन कुमार ने किया।  सुमन कुमार और सहायक प्रबंधक एवं एएसओ (एनपीएम एवं एसपीपी), शुश्री पी. नाथ ने मैच के दौरान एंकरिंग की। इस मैच ने दैनिक दिनचर्या से एक सुखद विराम प्रदान किया और अधिकारियों के बीच टीम भावना को मजबूत किया। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *