मनोज पांडेय
प्रयागराज। माँ भारती विद्या मन्दिर, तिलकनगर, अल्लापुर में भारतीय सांस्कृतिक परिषद एवं भारत विकास परिषद ( मंगलम् ) संस्था द्वय के तत्वावधान में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम बड़े उत्साह से मनाया गया। दीप प्रज्वलन, सरस्वती पूजन के उपरान्त भारत रत्न से अलंकृत भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति तथा अपने महत्तम समय तक शिक्षा को समर्पित महान शिक्षक एवं दार्शनिक डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनके जन्मदिवस पर नमन-वन्दन किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय, दारागंज की पूर्व प्रधानाध्यापिक कीर्तिशेष सुमित्रा देवी गुप्ता की पुण्य स्मृति में सम्मानित शिक्षिकाओं को अंगवस्त्रम तथा प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ माया द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि निर्मला दुबे रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वारिका प्रसाद गर्ल्स इण्टर कालेज की वरिष्ठ प्रवक्ता सीमा गुप्ता ने किया । शिक्षकों के अभिनन्दन के साथ प्रमुखरुप से छात्र-छात्राओ की अभिभावक मातृशक्ति का भी अंगवस्त्रम से अभिनन्दन किया गया। विभिन्न आयामों में सफल छात्र-छात्राओ को भारत विकास परिषद ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रबन्धक सुधीर द्विवेदी एवं प्रधानाचार्या प्रमिला द्विवेदी ने अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृतिचिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष, सचिव सुधीर श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, संरक्षिका दीपा जोशी, शिक्षा निदेशालय के अ प्रा प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार गुप्त एवं समाजसेविका कमलेश कुमारी गुप्ता ने डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनके दिये गये योगदानों पर प्रकाश डालते हुये अपने व्याख्यान दिये एवं छात्र-छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। मुख्य अतिथि ने माता को प्रथम गुरु बताते हुये बच्चों को शिक्षित एवं संस्कारिक करने के हेतु उनका अभिनन्दन किया एवं बच्चों को अच्छी और अनुशासित शिक्षण व्यवस्था हेतु उनके योगदान को प्रेरित किया। कार्यक्रम में अभ्यागत अतिथियों का प्रबन्धक सुधीर द्विवेदी ने वाचन अभिनन्दन किया। भारतीय सांस्कृतिक परिषद के महानगर अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्त ने श्रद्धेया सुमित्रा देवी गुप्ता के शिक्षा के प्रति समर्पित योगदानों को साझा किया एवं उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धाँजलि अर्पित किया। सतीश कुमार गुप्त ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया एवं प्रधानाचार्या प्रमिला द्विवेदी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका प्रथमा सिन्हा एवं छात्राओ ने सरस्वती वन्दना एवं भजन प्रस्तुत कर सभी मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की जानकारी सतीश कुमार गुप्त ने प्रदान की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
