चन्दौली। संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अपेक्षा के अनुसार जनपद चंदौली के ऐसे कलाकार जिनके अंदर समस्त प्रतिभाएं उपलब्ध है, उन्हें एक मंच पर लाने के लिए जिला प्रशासन चंदौली एवं जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति स्थल पड़ाव में संस्कृति उत्सवः 2025-26 चंदौली का आयोजन किया गया। जिसमें गायन, वादन, नृत्य, लोकनाट्य में जनपद में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को विजेता होने पर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। संस्कृति उत्सव-2025-26 में जनपद चंदौली के प्रतिभागियों के निर्णय हेतु निर्णायक मण्डल में सुश्री प्रिती जॉन (भरतनाट्यम कलाकार), तारीक हसन (गायक), अमरेन्द्र पाण्डेय (अध्यक्ष- प्रेस क्लब), नितिन कुमार द्विवेदी, पर्यटन सूचना अधिकारी, सुश्री आराधना विश्वकर्मा (मंच एवं कला संकाय विभाग, काशी हिन्दू विश्व विद्यालय) विजय गुप्ता-संस्कृति कार्यकर्ता द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर गायन वादन नृत्य एवं लोकनाट्य में कुल 40 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुति की गई।


जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता निम्नवत हैं:-
गायन में :- सुश्री आशिया खातुन- प्रथम सुश्री गंगा- द्वितीय सिद्धार्थ अशोक तृतीय लोकगीत गायन में राजीव यादव- प्रथम, जसवंत यादव द्वितीय नृत्य में सुश्री निधि सिंह-प्रथम सुश्री सृष्टी पाण्डेय – द्वितीय सुश्री उलप्पी – तृतीय।वादन में :- मनीष कुमार गुप्ता-प्रथम मोती कुमार द्वितीय फतेह बहादुर- तृतीय। कार्यक्रम में संस्कृति उत्सवः 2025-26 के अंतर्गत सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी दिनों में होने वाले मंडलीय कार्यक्रम हेतु अपनी शुभकामनायें प्रदान किया एवं सभी प्रतिभागियों को जनपद चंदौली को सांस्कृतिक रूप से मजबूत करते हुए आगे बढ़ाने का प्रयत्न करने हेतु अनुरोध किया। नितिन द्विवेदी पर्यटन अधिकारी, सचिव, जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद, जनपद-चंदौली द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया एवं कार्यक्रम का संचालन शिवांगी सिंह द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
