ज्वालादेवी परिसर में सम्पन हुआ प्रतिभा अलंकरण समारोह

प्रयागराज। {मनोज पांडेय} प्रो राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) शिक्षा प्रसार समिति द्वारा संचालित ज्वाला देवी विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह दिनाँक 03.04.2025 को सायंकाल 4ः00 बजे विद्यालय परिसर में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आर एन विश्वकर्मा ( संयुक्त शिक्षा निदेशक, प्रयागराज ) रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रुप में दिव्यकान्त शुक्ल (अध्यक्ष, विद्या भारती पूर्वी उप्र) तथा विशेष उपस्थिति के रुप में गणेश केसरवानी (महापौर, प्रयागराज), नरेन्द्र सिंह गौर (पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री, उप्र सरकार), अव्यक्त राम (पूर्व अध्यक्ष, रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति), डा राम मनोहर (क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री, विद्या भारती पूर्वी उप्र), शेषधर द्विवेदी (प्रदेश निरीक्षक), च्यवन भार्गव (पूर्व अध्यक्ष, विद्यालय प्रबन्ध समिति) एवं शरद गुप्त (मंत्री, भारतीय शिक्षा समिति पूवी उप्र उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथि स्वागत से हुआ तत्पश्चात मॉ सरस्वती के सम्मुख दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वन्दन हुआ। मंचस्थ अतिथियों का परिचय एवं सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कराया। इसके पश्चात् विद्यालय के प्रधानचार्य ने कार्यक्रम की प्रस्ताविकी रखते हुये कहा कि आज ज्वाला देवी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है जो विद्यार्थियों के जीवन को तराशने का कार्य करता है। इसके पश्चात् हस्तलिखित पत्रिका हिन्दी, हस्तलिखित पत्रिका अंग्रेजी एवं नई दिशा पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल विद्यालय के परीक्षा प्रमुख दीपक यादव ने प्रस्तुत किया। सत्र 2024-25 के शैक्षणिक एवं विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। सर्वाधिक अंक जूनियर वर्ग- आराध्या पाण्डेय 91.95; सर्वाधिक अंक नवम- हर्षित जायसवाल 97.94; सर्वाधिक अंक एकादश- आशीष कुमार 97.67; विद्यालय रत्न- अनिरुद्ध बाजपेयी; विद्यालय श्री- आदिती पाण्डेय; मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को देखकर यह विचार आता है कि  पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन में उत्साह एवं गति प्रदान करते है यदि इसका प्रारंभ छात्र जीवन से ही हो जाये तो निश्चित रुप से उन्हे नित नये कीर्तिमान स्थापित करने से कोई रोक नही सकता। इस हेतु सम्बन्धित संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। संगम नगरी के लिए यह गर्व का विषय है कि ज्वाला देवी इण्टर कालेज सिविल लाइन्स निरन्तर ऐसी प्रतिभाओं को तराश रहा जो अपने भावी जीवन में भारत माता के यश में श्रीवृद्धि करेंगे और समाज को सच्ची दिशा प्रदान करने में अपना अपूर्व योगदान प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर, डा हरेश प्रताप सिंह, विजय उपाध्याय, जगदीश सिंह, कमलाकर जी, डा विन्ध्यवासिनी, मीना श्रीवास्तव, मोहन जी टण्डन, इन्द्रजीत त्रिपाठी, शालिकराम, विन्ध्यवासिनी त्रिपाठी, प्रदीप त्रिपाठी, डा ऊषा मिश्र, प्रभाकर मिश्र, मीना श्रीवास्तव, मीरा पाठक, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र त्रिपाठी, हरिओम त्रिपाठी, रमेश दत्त पाण्डेय एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, अभिभावक बन्धु भगिनी, गणमान्य नागरिक, समस्त आचार्य एवं छात्रगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के आचार्य सन्तोष पाण्डेय और संजय राय के मार्गदर्शन में बहन अंशिका पाण्डेय, श्रेया पाण्डेय, आयुषी एवं मीनाक्षी द्वारा क्रमशः हिन्दी व अंग्रेजी में किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *