11
Jun
अंगुल तालचेर। बालिका सशक्तीकरण मिशन (जीईएम) 2025 ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन 10 जून 2025 को एनटीपीसी कनिहा में एक जीवंत और प्रेरक समापन समारोह के साथ हुआ। 13 मई 2025 को शुरू हुए चार सप्ताह लंबे आवासीय कार्यक्रम का उद्देश्य आत्मविश्वास निर्माण, नेतृत्व विकास और जीवन कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से 10-12 वर्ष की आयु की युवा लड़कियों को सशक्त बनाना था। इस समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी तालचेर कनिहा के कार्यकारी निदेशक के.एन. रेड्डी थे, जबकि तन्वी संगम की अध्यक्ष श्रीमती करिवेदा श्रीवाणी ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। सत्य राम कृष्ण, जीएम (ओएंडएम), …
