30
May
लातेहार। पीवीयूएनएल के बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा सामुदायिक विकास अंतर्गत लातेहार जिले के चंदवा और लातेहार प्रखंड के दिव्यांगों के बीच 17 बैटरी चालित मोटर ट्राइसाइकिल का वितरण रामा रविदास अपर समाहर्ता लातेहार, अजय कुमार रजक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट लातेहार तथा आर के सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पी वी यू एन एल की मौजूदगी में किया गया किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन लातेहार के नए सर्किट हाउस के परिसर में किया गया। उपरोक्त के अलावा, लातेहार मोटर ड्राइविंग सेंटर के माध्यम से भारी मोटर वाहन प्रशिक्षण (एचएमवी प्रशिक्षण) दिए गए 15 युवाओं को ड्राइविंग लाइसेंस बांटे गए। इस अवसर पर पीवीयूएनएल के…
