एनसीएल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025 तक चलेगा “स्वच्छता ही सेवा” अभियान

थैंक यू सफाई मित्र” एवं “स्वच्छ एवं हरित त्योहार” उत्सव पर रहेगा विशेष ज़ोर

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान “स्वच्छोत्सव” ( स्वच्छता का उत्सव)  के संकल्प के साथ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2025 तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजना एवं इकाइयों में वृहद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
17 सितंबर (आज)  से एनसीएल में ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान की शुरुआत “स्वच्छता शपथ” के साथ की जाएगी। इस अभियान के तहत एनसीएल मुख्यालय सहित सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा स्वच्छता संबंधी जन जागरूकता अभियान, सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई, स्वच्छता लक्षित इकाइयों को चिह्नित करना, सफाई मित्र सुरक्षा शिविरों का आयोजन,  परिक्षेत्र में स्थित ईको पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों की साफ–सफाई, कार्यालय परिसर की साफ–सफाई, एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधरोपण, थैंक यू सफाई मित्र कार्यक्रम स्वच्छ एवं हरित त्योहार उत्सव का आयोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे रंगोली, निबंध लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, स्लोगन लेखन इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त एनसीएल में 25 सितम्बर, 2025 को ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एनसीएल कर्मी सामूहिक श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जनभागीदारी का संदेश देंगे। साथ ही ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के समापन कार्यक्रम में इस अभियान के अंतर्गत आयोजित विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों, मंडपों, पूजा समितियों, स्थानीय निकायों तथा स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार देशभर में 17 सितम्बर से ‘स्वच्छता ही सेवा’ के 9वें संस्करण की  शुरुआत की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, समुदायों और संस्थानों को एकजुट करके जमीनी स्तर पर साफ-सफाई लाना है, खासकर उन स्थानों पर जो अंधेरे, गंदे और उपेक्षित हैं। एनसीएल में यह अभियान 2 अक्टूबर, 2025  तक मनाया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *