चोलापुर। परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में 21 मई से 10 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस इस आशय की जानकारी देते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में रचनात्मक, आनंददायक एवं कौशलविकास गतिविधियों से जोड़ना है।
समर कैंप प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक चलेगा। इसमें योग, इनडोर खेल, क्राफ्ट, रचनात्मक लेखन, कोडिंग, संगीत व तकनीकी नवाचार जैसी गतिविधियाँ कराई जाएँगी।
कार्यक्रम की सफलता हेतु SMC, अभिभावक, NGO, NCC व स्वयंसेवकों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। जन प्रतिनिधियों को उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया गया है।
चयनित 10 विद्यालयों में मॉडल समर कैंप संचालित होंगे जिनका निरीक्षण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यालयों को पुरस्कृत किया जाएगा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।