स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत दिनकर पुस्तकालय, सीसीएल मुख्यालय में विशेष स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन

राँची। सीसीएल मुख्यालय स्थित दिनकर पुस्तकालय में स्पेशल कैंपेन 5.0 के अंतर्गत विशेष स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस पहल का उद्देश्य पुस्तकालय को साफ-सुथरा बनाना और उपलब्ध स्थान का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करना था, ताकि कर्मचारी और पाठक स्वच्छ, व्यवस्थित और अनुकूल वातावरण में पढ़ाई कर सकें।

अभियान के दौरान पुराने समाचार पत्र और पत्रिकाओं को व्यवस्थित रूप से एकत्र कर हटाया गया। कुल 3,069 किलोग्राम पुराने समाचार पत्र और 144 किलोग्राम पुरानी पत्रिकाएँ पुस्तकालय से निकालकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत विक्रय की गईं, जिससे कंपनी को राजस्व भी प्राप्त हुआ। यह कदम स्वच्छता, संसाधनों के पुन: उपयोग और अपशिष्ट प्रबंधन के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सीसीएल ने इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह संस्थान की कार्य संस्कृति का सतत हिस्सा है। इस प्रयास से पुस्तकालय अधिक व्यवस्थित और उपयोगी बन गया, और उपयोगकर्ताओं के लिए अध्ययन का माहौल और अधिक सुदृढ़ हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *