एनटीपीसी औरैया परियोजना में व्यवसायिक उत्कृष्टता असिसमेंट–2025 का सफल आयोजन

औरैया। एनटीपीसी औरैया परियोजना में व्यवसायिक उत्कृष्टता (Business Excellence) असिसमेंट–2025 का आयोजन 26 दिसम्बर, 2025 से 30 दिसम्बर, 2025 तक सफलतापूर्वक किया गया। यह पाँच दिवसीय असिसमेंट बिजनेस एक्सीलेंस विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य परियोजना के समग्र कार्य-निष्पादन, प्रक्रियाओं एवं प्रणालियों का मूल्यांकन करते हुए निरंतर सुधार एवं उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर क्वालिटी चैम्पियन  मल्लावरजुला वेंकट रवि कुमार के साथ वरीष्ठ एसेसर  राधेश कुमार, एसेसर कमलेश कुमार,  दीपक कुमार पात्रा तथा  अंजन प्रमाणिक द्वारा एनटीपीसी औरैया परियोजना का विस्तृत एवं समग्र आकलन किया गया। असिसमेंट के दौरान एसेसर टीम ने परियोजना के विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण एवं मूल्यांकन किया, जिसमें मानव संसाधन विभाग, परियोजना चिकित्सालय, विद्युत अनुरक्षण विभाग, संविदा प्रबंधन एवं सामग्री से संबंधित कार्यकलाप प्रमुख रूप से शामिल रहे। इसके अतिरिक्त, एसेसर्स द्वारा एनटीपीसी औरैया टाउनशिप में संचालित सी.एस.आर. गतिविधियों का अवलोकन किया गया तथा परियोजना प्रभावित गाँवों में ग्रामीणों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु एनटीपीसी औरैया द्वारा किए जा रहे सी.एस.आर. कार्यों का भी स्थल निरीक्षण किया गया। असिसमेंट प्रक्रिया के अंतर्गत एसेसर टीम ने यूनियन/एसोसिएशन प्रतिनिधियों, युवा कार्यपालकों, दिव्यांग कर्मचारियों, महिला कर्मचारियों तथा जागृति महिला मंडल के सदस्यों के साथ प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया और उनकी गतिविधियों, सुझावों एवं अनुभवों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। यह संवाद सहभागिता, समावेशन एवं कर्मचारी-केंद्रित संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

 30 दिसम्बर, 2025 को परियोजना प्रमुख सम्मेलन कक्ष में व्यवसायिक उत्कृष्टता असिसमेंट–2025 का समापन सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसेसर टीम द्वारा परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया  शुभाशीष गुहा एवं उपस्थित विभागाध्यक्षों को प्लांट एवं टाउनशिप के कार्यकलापों को और अधिक प्रभावी, दक्ष एवं उत्कृष्ट बनाने हेतु उपयोगी सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस सम्पूर्ण व्यवसायिक उत्कृष्टता असिसमेंट–2025 का सफल समन्वय एवं संचालन  अखिलेश कुमार यादव, उप महाप्रबंधक (आईटी/बी.ई.) द्वारा किया गया। समापन सत्र में परियोजना प्रमुख (एनटीपीसी औरैया)  शुभाशीष गुहा, अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, क्वालिटी चैम्पियन एवं समस्त एसेसर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान परियोजना में निरंतर सुधार, नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए सभी विभागों की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *