सीसीएल में 36वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक का सफल आयोजन

राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में 36वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस बैठक में डीजीएमएस (Directorate General of Mines Safety),  सीएमडी सीसीएल निलेंदु कुमार सिंह, सीसीएल प्रबंधन के अन्य अधिकारीगण सीसीएल प्रबंधन तथा सीसीएल सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों की सक्रिय एवं सार्थक भागीदारी रही।

बैठक की अध्यक्षता  लखन लाल महतो, सदस्य, सीसीएल सुरक्षा बोर्ड द्वारा की गई। यह सत्र श्रमिक प्रतिनिधियों की अध्यक्षता के क्रम में आयोजित किया गया, जो सीसीएल में सहयोगात्मक नेतृत्व की दीर्घकालिक परंपरा को दर्शाता है।

बैठक के दौरान कार्यस्थल की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ करने, व्यावसायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने तथा श्रमिक कल्याण से जुड़ी पहलों को और प्रभावी बनाने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन, निवारक रणनीतियों तथा निरंतर सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने पर बल दिया।  सभी प्रतिभागियों ने संगठन के प्रत्येक स्तर पर एक सुदृढ़ एवं सतत् सुरक्षा संस्कृति को सशक्त बनाने और बनाए रखने के सामूहिक संकल्प को पुनः दृढ़ किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *