पटना।एनटीपीसी बाढ़ में दिनांक 14 से 29 सितम्बर 2025 तक आयोजित “राजभाषा पखवाड़ा 2025” का समापन समारोह सौहार्द भवन में “पुरस्कार वितरण” के साथ संपन्न हुआ।
दो सप्ताह तक चले इस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएँ जैसे हिंदी टिप्पण-प्रारूपण, भाषा ज्ञान, संस्मरण, वर्तनी संशोधन, नारा लेखन, कविता पाठ, निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता आदि आयोजित की गईं, जिनमें कर्मचारियों, गृहिणियों, परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों और नोट्रे डेम विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।
समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा प्रतिभागियों को हिंदी भाषा के प्रयोग और संवर्धन के लिए प्रेरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है।
समारोह में श्रीकांत केरहालकर, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), सुरजीत बहादुर सिंह, महाप्रबंधक (परियोजना), प्रशांत कुमार सामल, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन), मयंक भाटे, उप-समादेष्टा, सीआईएसएफ, विभागाध्यक्षगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा राजभाषा पखवाड़ा में भाग लेने वाले प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अनुभाग द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
