कृषि यंत्रों पर मिलेगी सब्सिडी, बुकिंग शुरू….

 30 अक्टूबर  से 06 नवंबर 2025 तक करें  आवेदन, अनुदान पर कृषि यंत्र होगा उपलब्ध – उप कृषि निदेशक भीमसेन

चंदौली/ उप निदेशक कृषि भीमसेन ने बताया कि जनपद में स्थापित सी०बी०जी० प्लांट तथा अन्य संम्बधित इकाईयों को फसल अवशेष उपलब्ध कराये जाने हेतु इन सीटू एवं एस०एम०ए०एम० योजनांर्तगत एफ०पी०ओ० एवं एफ०पी०ओ० के सदस्य कृषकों को एग्रीगेटर के रूप में अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध करायें जाने की कार्ययोजना है। एग्रीगेटर के रूप में चयनित एफ०पी०ओ० एवं उनके सदस्य फसल अवशेष को एकत्रित कर सी०बी०जी० प्लांट / कंम्पनी को उपलब्ध करायेगें जिससे फसल अवशेष के एक्स-सीटू प्रबन्धन को बढ़ावा देने तथा फसल अवशेष के वैकल्पिक ऊर्जा के उत्पादन में अनुप्रयोग को बढ़ावा मिलेगा। एफ०पी०ओ० एवं सदस्यों का चयन निदेशालय द्वारा निर्गत कार्ययोजना के अनुसार किया जायेगा। इच्छुक एफ०पी०ओ० अपना आवेदन दिनांक 30.10.2025 से 06.11.2025 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय चन्दौली में कर सकते है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *