मशीनरी के दुकान का शटर तोड़कर लाखों रुपये का सामान चोरी  

अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा जमुई रोड पर स्थित चकजाता के पास तास्वी इंजीनियरिंग वर्क शॉप व माँ विंध्यवासिनी मशीनरी स्टोर के शटर को चाड़कर चोर रविवार की रात लाखो रुपये के मशीनरी के सामान उठा ले गए ।

दुकान स्वामी  संतोष केशरी निवासी चौक बाजार अहरौरा ने बताया की उनका पुत्र मयंक केशरी सोमवार को सुबह जब दुकान खोलने के लिए गया तो देखा की दुकान का शटर  चाड़ा गया है और छत पर दरवाजा तोड़ा गया है। उसने  डायल 112 की पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।संतोष केशरी ने बताया हमारा लड़का मयंक केशरी रविवार की शाम को दुकान बन्द करके घर चला आया फिर सोमवार की सुबह जब दुकान खोलने  गया तो देखा की पत्थर, बल्ली से शटर चाडकर और दुकान के ऊपर छत का दरवाजा तोड़कर हैंड कटर मशीन 2 पीस, आर्मचर 48 पीस, कटिंग ब्लेड 80 पीस गायब था जिसकी कीमत हजारों रूपए है । प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बताया की चोरी की सूचना मिली है अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *