राँची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के मगध-संघमित्रा क्षेत्र द्वारा स्पेशल कैम्पेन 5.0 के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत फुलबसिया गाँव में ग्रामीणों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने एवं पर्यावरण अनुकूल विकल्प अपनाने हेतु स्थानीय हाट में जूट बैग का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सीसीएल प्रतिनिधियों ने बताया कि यह पहल न केवल प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि सतत विकास और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अभियानों से न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ती है, बल्कि स्वच्छता और हरियाली की दिशा में सामूहिक प्रयास को भी बल मिलता है। सीसीएल द्वारा संचालित यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “स्वच्छ भारत” और “सतत विकास” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
