अहरौरा, मिर्जापुर/ क्षेत्र के अति प्राचीन सियुर के हनुमान जी के मंदिर परिसर में सुरेन्द्र कुमार मौर्य के प्रयास एव स्थानीय लोगों के सहयोग से स्थपित शनि देव ,श्री हरि विष्णु , मां महालक्ष्मी, मां महाकाली,श्री राधाकृष्ण और मां दुर्गा का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुक्रवार को पंडित चंद्रमोली त्रिपाठी द्वारा संपन्न कराया गया।

हनुमान जी मंदिर के पुजारी राम जी व शिवबली मौर्य योगेश सिंह, कल्याण सिंह सीताराम सिंह,रामसिंह,सर्वेश, जयशंकर मौर्य, कौशल सिंह इत्यादि के सहयोग से हनुमान जी के मन्दिर परिसर मां दुर्गा का नया मन्दिर निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही भगवान शिव के मन्दिर का निर्माण कराए जाने के साथ ही पूरे मन्दिर परिसर का सुंदरीकरण भी कराया गया है। जन सहयोग से निर्मित मंदिर गेट के निर्माण पर लोगों ने खुशी व्यक्त किया है। शुक्रवार को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा में स्थानीय भक्त सहित आने लोग उपस्थित रहे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।