*मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने राधेकृष्ण मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव में किया प्रतिभाग*
चंदौली | उत्तर प्रदेश सरकार में मा. राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, डॉ. दयाशंकर मिश्र “दयालु” ने कमालपुर स्थित राधेकृष्ण मिश्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस विशेष अवसर पर उन्होंने विद्यालय के छात्रों को प्रोत्साहित किया और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ने विभिन्न कक्षाओं के छात्रों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों, खेल-कूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत और ईमानदारी के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और देश के उज्जवल भविष्य की कुंजी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उपयुक्त सुविधाएँ प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है।
डॉ. मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों की भी सराहना की, जिन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध शिक्षण सुविधाओं, अनुशासन और छात्रों की सक्रियता की प्रशंसा की और विद्यालय को भविष्य में और अधिक ऊँचाइयों तक पहुँचने की शुभकामनाएं देते हुए उसे इण्टर मीडिएट की मान्यता दिलाने का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा कि आज के छात्र कल के डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी और राष्ट्र निर्माता होंगे। इसलिए शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का विकास भी आवश्यक है।

विद्यालय के वार्षिक उत्सव में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों, शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल अनिल कुमार मिश्र,मंत्री जी के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी, विद्यालय प्रबंधक रंजन मिश्र,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अभिभावकगण एवं क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मंत्री महोदय के संबोधन की सराहना की और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की पहल को सराहा।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।