उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जांच समिति की बैठक वाराणसी सर्किट हाउस में सम्पन्न

वाराणसी, चन्दौली । उत्तर प्रदेश विधान परिषद की प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था जांच समिति की जनपद चंदौली की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस, वाराणसी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय सभापति श्री दिनेश गोयल तथा विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक, जितेन्द्र सिंह सेंगर,रतन पाल सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा रविशंकर सिंह द्वारा की गई। 

बैठक के प्रारम्भ में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं द्वारा पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया तथा समिति द्वारा सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त कर बैठक प्रारंभ की गई।

समिति ने विद्युत विभाग से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी ली। जिसमें ट्रांसफार्मर की मरम्मत, जनपद में औसत विद्युत आपूर्ति, विद्युत उपभोक्ता लोड के अनुरूप ट्रांसफार्मर की स्थिति, पोलो पर फैली केबिलो से होने वाली दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने, विद्युत चोरी रोकने हेतु अपनाई गई रणनीति, विभाग/विजलेंस द्वारा की गई कार्यवाही शामिल थी। साथ ही 1912 पर प्राप्त शिकायतों और मीटर रीडिंग संबंधी समस्याओं के निवारण पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान समिति के सभापति ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधि अभि अपने निर्धारित क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण करे निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें सभी केंद्रों पर शिकायती रजिस्टर उपलब्ध रहे ताकि कोई भी शिकायतकर्ता उसमें अपनी शिकायत दर्ज कर सके ताकि निरीक्षण के दौरान उस रजिस्टर को देखे और शिकायतकर्ता से फोन पर बात कर उसका फीड बैक लिया जा सके। समिति द्वारा रोस्टर के हिसाब से जनपदवासियों को निर्बाध विद्युत बिना किसी बाधा के उपलब्ध कराने हेतु हर संभावित कठिनाइयों से निपटने के लिए तैयारियों की गहन चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के शिकायतों का समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए साथ ही जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों पर प्राथमिकता से कार्रवाई सुनिश्चित हो। 

समीक्षा के दौरान सभापति द्वारा लगभग सभी बिंदुओं पर प्रसन्नता जताई गई तथा  विद्युत व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के अंत में जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने समिति के निर्देशों के समयबद्ध अनुपालन तथा छोटी छोटी कमियों को जल्द ही ठीक कराते हुए बेहतर विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण परिमंडल रवि चंद्र श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रथम नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *