वाराणसी । 38 साल बेमिसाल की बात की जाय तो एक नाम भारतीय स्टेट बैंक के बिपिन बिहारी राय का आता है । जिन्होंने अपने सेवाकाल को सिद्दत से व्यतीत किया। मूल रूप से बलिया के निवासी बिपिन बिहारी राय 27 फरवरी 1987 को कलकत्ता से अपनी बैंक की नौकरी शुरू किये और 1993 में कलकत्ता से स्थानांतरित होकर वाराणसी मुख्य शाखा में आये उसके बाद पूर्वांचल के विभिन्न शाखाओं में रहते हुए इस समय वाराणसी के मुख्य शाखा में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

अपने कार्यकाल के दौरान कार्य करने की क्षमता ग्राहकों के प्रति प्रेम और आदर से कोई अछूता नही रहा। इसी का परिणाम था कि ये जहाँ भी रहे स्टाफ और ग्राहकों में प्रिय रहे। बैंक के यूनियन में भी इनकी रुचि थी इसलिये काशी में रहते हुए संगठन में लखनऊ मंडल के लिये प्रतिनिधि भी चुने गये। 30 जून को इनका बैंक के कार्यकाल का अन्तिम दिन था।
इनके सरल व्यवहार, और कुशल कार्यक्षमता के कायल समाजसेवी अरविन्द सिंह, बैंक के सहयोगी, मित्रों ने बुके देकर सम्मानित किया। अरविन्द सिंह ने विपिन बिहारी जी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के मुख्यधारा से जुड़कर सेवा कार्य करने का सुनहरा अवसर है।आज आप सेवानिवृत्त भले ही हो रहे हैं लेकिन आपका बैंक के प्रति योगदान हमेशा सुनहरे पन्नों पर लिखा जायेगा। उन्होंने बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
