एसपीएसबी तैराकी चैंपियनशिप 2025 में सेल, आरएसपी की उपविजेता टीम सम्मानित

राउरकेला।एसपीएसबी तैराकी चैंपियनशिप 2025 में उपविजेता रही सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की तैराकी टीम को सेक्टर-5 स्थित बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं एवं सीएसआर),  टी. जी. कानेकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और टीम के सदस्यों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्हें आरएसपी टीम द्वारा जीती गई ट्रॉफी भी प्रदान की गई।

 कानेकर ने टीम के सदस्यों को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें कंपनी के लिए और अधिक गौरव लाने हेतु उत्कृष्टता के लिए प्रयास करते रहने का आह्वान किया।

उप प्रबंधक (खेल),रघु नंदन पाढ़ी ने कार्यक्रम का समन्वयन किया।

विशेष रूप से, आरएसपी टीम ने जुलाई में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर में आयोजित अंतर इस्पात संयंत्र तैराकी चैंपियनशिप 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। आरएसपी ने कुल 16 अंक हासिल कर उपविजेता का खिताब जीता। टीम ने 1 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीते।

आरएसपी टीम का नेतृत्व उप महाप्रबंधक (आरएमएचपी), प्रसेनजीत राय  ने किया, जो कोच-सह-टीम प्रबंधक के रूप में शामिल थे। उल्लेखनीय व्यक्तिगत प्रदर्शनों में, रोल शॉप के प्रदीप कुमार बारिक ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धाओं में 2 स्वर्ण पदक जीते, जबकि रिपेयर शॉप (विद्युत्), के  रुद्र नारायण साहू ने 50 मीटर और 100 मीटर बैकस्ट्रोक श्रेणियों में 2 कांस्य पदक जीते। एसएमएस-2 के सूर्यसेन मुर्मू ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता और एचएसएम-2 विभाग के सहायक महाप्रबंधक,  अजय पुजारी के सुपुत्र  आदित्य पुजारी ने कार्मिकों के बच्चे वर्ग में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।  

चैंपियनशिप का मुख्य आकर्षण 4×50 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में आरएसपी की उल्लेखनीय जीत थी, जहां आदित्य पुजारी, रुद्र नारायण साहू, प्रदीप बारिक और सूर्यसेन मुर्मू की टीम ने 02:38.04 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *