राउरकेला इस्पात संयंत्र में एसपीएसबी अंतर-स्टील कबड्डी चैंपियनशिप-2024-25 शुरू हुई 

राउरकेला।सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की मेजबानी में स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) अंतर-स्टील कबड्डी चैंपियनशिप-2024-25 का आगाज 17 मार्च, 2025 को इस्पात बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स, सेक्टर-6 में हुआ। कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन),  तरुण मिश्र उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर  टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन एवं सीएसआर), पी के स्वाईं, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ),  टी जी कानेकर और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

अपने संबोधन में  मिश्र ने जोर देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट उभरते हुए एथलीटों के लिए एक बेहतरीन मंच के रूप में कार्य करता है, टीम वर्क को बढ़ावा देता है और टीमों के बीच खेल-कूद सम्बन्धी आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करता है। 

19 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाली तीन दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान आरएसपी के साथ-साथ बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, आईआईएससीओ स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट, बर्नपुर, आरआईएनएल, वीआईएसएल और सेलम स्टील प्लांट की टीमें शामिल हैं। 

उद्घाटन मैच में आरएसपी की टीम ने एलॉय स्टील प्लांट की टीम को 50-33 अंकों से हराया। भिलाई स्टील प्लांट की टीम दूसरे मैच में आईएसपी, बर्नपुर को 8 अंकों से हराकर विजयी हुई। 

 टी जी कानेकर ने सभा का स्वागत किया, जबकि एमओएमटी, एसएसएम,  अनिल मल्लिक ने उद्घाटन कार्यक्रम का समन्वयन किया। उप प्रबंधक (क्रीड़ा),  आर एन पाढ़ी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *