01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि पर नए मतदाताओं के पंजीयन हेतु विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरु

मतदाता बनकर मजबूत लोकतंत्र बनाने में निभाएं अहम भूमिका – जिलाधिकारी

NTPC

युवा मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील

चंदौली। आज पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदौली में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुआ। छात्रा अंतिमा उपाध्यक्ष द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सुनाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मतदाता रजिस्ट्रेशन हेल्प डेस्क का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही उपस्थित वहां बीएलओ से फार्म संबंधित जानकारी ली। 

जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा के जिन युवाओं की आयु 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो गया है, वे अपने नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म–6 तथा घोषणा पत्र भरकर बी.एल.ओ. को सौंप सकते हैं। इसके साथ ही जिन नागरिकों का नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वे भी फार्म–6 के माध्यम से अपना नाम शामिल करवा सकते हैं। यह अवधि नए मतदाताओं के पंजीयन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पात्र मतदाता अपना फार्म–6 और घोषणा पत्र बी.एल.ओ. को दे सकते हैं या ऑनलाइन वोटर पोर्टल Voters.eci.gov.in के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत मतदाता सूची में दर्ज सभी मतदाताओं के गणना पत्रक प्राप्त होने के पश्चात आज दिनांक 06 जनवरी, 2026 को मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन कर दिया गया है। यह सूची जिला मतदाता सूची जिला निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल से प्राप्त कर सकते है। 

इसी क्रम में पात्र मतदाताओं का कोई भी नाम छूटने न पाए, इसके लिए बी.एल.ओ. द्वारा घर-घर जाकर निरंतर सत्यापन और जानकारी संकलन का कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने अपील किया कि सभी पात्र नागरिक विशेष रूप से वे जिनकी आयु 01.01.2026 को 18 वर्ष हो गई है,अपने नाम जुड़वाने हेतु समय पर फार्म–6 जमा कराएं। उन्होंने आगे बताया कि जो मतदाता किसी अन्य स्थान से जिले में स्थानांतरित हुए हैं, वे फॉर्म–8 सहित बी.एल.ओ. को प्रस्तुत करें, ताकि उनकी प्रविष्टि सही रूप से अद्यतन की जा सके।

जिलाधिकारी ने सभी पात्र नागरिकों से समय पर आवश्यक प्रपत्र जमा कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।

कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, सम्बन्धित लेखपाल, बीएलओ सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं विद्यालय के प्राचार्य/ शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *