विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एनटीपीसी औरैया में विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन

औरैया। एनटीपीसी औरैया परियोजना में राजभाषा हिंदी के प्रभावी प्रयोग, विकास एवं आधिकारिक कार्यों में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया ।  

NTPC

प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को  विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर हिंदी भाषा के वैश्विक महत्व, प्रचार-प्रसार एवं आधिकारिक कार्यों में इसके प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिनांक 9 जनवरी, 2026 को एनटीपीसी औरैया परियोजना में एक विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्र, एपीएस,  राष्ट्रपति भवन को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यशाला का आयोजन दो सत्रों में किया गया।  कार्यशाला के प्रथम सत्र का आयोजन प्रशासनिक भवन स्थित परियोजना प्रमुख सम्मेलन कक्ष में किया गया, जिसकी अध्यक्षता परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी औरैया  शुभाशीष गुहा ने की। इस सत्र में विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। द्वितीय सत्र का आयोजन कर्मचारी विकास केंद्र में किया गया, जिसमें एनटीपीसी औरैया के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दोनों सत्रों में अपने सारगर्भित संबोधन के दौरान डॉ. राजेंद्र प्रसाद मिश्र ने राजभाषा हिंदी की महत्ता, उसके ऐतिहासिक विकास, वैश्विक स्वरूप एवं सरकारी पत्राचार में हिंदी के प्रभावी प्रयोग पर विस्तार से प्रकाश डाला।  उन्होंने कहा कि “हिंदी केवल विश्व की एक सशक्त भाषा ही नहीं, अपितु हिंद की आत्मा है।” उन्होंने सरल, शुद्ध एवं प्रभावी हिंदी लेखन पर विशेष बल दिया। साथ ही उन्होंने हिंदी के प्रति गर्व प्रकट करते हुए कहा कि “राजभाषा हिंदी न केवल हमारी पहचान है, बल्कि हमारे विचारों और कार्यसंस्कृति की आत्मा भी है। आइए, हम सभी मिलकर हिंदी को अपने दैनिक आधिकारिक कार्यों में गर्व के साथ अपनाएँ और समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।” 

कार्यशाला के माध्यम से प्रतिभागियों को हिंदी भाषा के प्रति नई दृष्टि, प्रेरणा एवं व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। उपर्युक्त विशेष हिंदी कार्यशाला से दोनों सत्रों के प्रतिभागीगण अत्यंत लाभान्वित हुए। इस विशेष हिंदी कार्यशाला में सभी विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित रहे । कार्यशाला का कुशल संचालन प्रबन्धक (मानव संसाधन-राजभाषा), आलोक अधिकारी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *