हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग
अहरौरा, मिर्जापुर । समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को क्षेत्र के सीयुर गांव जाकर जंगल में बकरी चराने गए लक्ष्मण पाल जिनको बदमाशो ने मारकर बकरी लूट लिया था, के परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया और हत्या, लूट में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया।
बता दें की शनिवार को क्षेत्र के सियुर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण पाल पुत्र खरपत्तू पाल चंदौली जनपद के नवगढ़ थाना क्षेत्र के छिपाई दरी जंगल में बकरी चराने गए थे की बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी 80 बकरियां लूट ले गये। इलाज के दौरान अहरौरा स्थित एक निजी अस्पताल में लक्ष्मण पाल की रविवार को मौत हो गई । अहरौरा पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव का अंत्य परीक्षण कराया था लेकिन घटना नवगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित जंगल का होने के कारण मुकदमा अहरौरा पुलिस ने नवगढ़ स्थानांतरित कर दिया । मृतक के घर पहुंचे सपा प्रतिनिधिमंडल ने शोक संवेदना व्यक्त किया और घटना की जानकारी लेकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग किया।प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा अध्यक्ष शैलेष पटेल,रविप्रकाश त्रिपाठी ,सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद , मुरारी यादव,संतोष पटेल,राजहंस बहेलिया ,विजय यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
