पीडीडीयू/चंदौली।अलीनगर सकलडीहा रोड स्थित ज्योति कॉन्वेंट स्कूल में अस्मिता नाट्य संस्थान और विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में दिन बुधवार को आयोजित *सावनोत्सव* के *झूलनोत्सव* के उपरांत दूसरे दिन गीत प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।इस दौरान झूलनोत्सव का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रा माही मिश्रा शिव जी के रूपसज्जा में रही वही अशरा माता पार्वती जी के रूप सज्जा में रही।वही झूले पर दोनों अवतरित होकर सावन के झूलनोत्सव पर विराजमान होकर अपने परिधान से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस दौरान शिव और पार्वती के स्वागत में छात्राओं ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वही सौम्या और दीपा ने भगवान शिव और पार्वती को झूले पर झुलाती रही। वही गीत प्रतियोगिता के दौरान प्रथम स्थान सगुन,द्वितीय आर्या पांडेय और तृतीय स्थान पर रिद्धि घोष रही।वही समूह नृत्य में प्रथम तू दूर ना होना शंभू टीम,द्वितीय आरंभ है प्रचंड टीम और तृतीय स्थान पर मेरे बाबा भोले बाबा की टीम रही।

इस कार्यक्रम के मुख्यतिथि डॉ० डी.एन शर्मा और विशिष्टतिथी के रूप में घनश्याम विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 22 जुलाई को हुए मेहंदी प्रतियोगिता,गीत प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता के सभी विजेता प्रतिभागियों को का प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया इस दौरान सभी प्रतिभागियों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करने से जो बच्चे आज अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं ऐसे आयोजन से विलुप्त रहे बच्चों के अंदर की संस्कृति को पुनः जीवंत किया जा सकता है। वहीं विशिष्टतिथि ने कहा संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रम को आगे भी कराने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है संस्था के तरफ से जो सहयोग होगा वो प्राप्त होता रहेगा। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन कृष्ण मोहन गुप्ता ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आगे भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन को और बेहतर बनाने को लेकर कहा। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य,उप प्रधानाचार्य प्रकाश मंडल, सुजैन मैगडीलिया,सुनीता सोरेन,प्रीति शर्मा, नमृता तिवारी,संतप्यारी,आकांक्षा श्रीवास्तव,दीपक मुखर्जी,नवीन भूषण,आनंद तिवारी,नवीन भूषण आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन हेमंत विश्वकर्मा ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।