13
Feb
सोनभद्र। जिला कारागार के विचाराधीन मृतक बंदी छोटू उर्फ इब्राहिम पुत्र हुसैन निवासी बनौरा, थाना पन्नूगंज जिला सोनभद्र की बीते ग्यारह फरवरी 2021 को जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी मे उपचार के दौरान हुई मृत्यु हो गयी थी। डीएम बी0एन0 सिंह ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट में मृतक के आश्रितों को मुआवजा की धनराशि पाँच लाख रूपये का चेक मृतक बंदी के वारिस साहिबा बानो पत्नी स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, सानिया पुत्री स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, सावरीन पुत्री स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम,चांदनी पुत्री स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम, मोहम्मद असफर शाह पुत्र स्वर्गीय छोटू उर्फ इब्राहिम सभी पांच लोगों को दिया गया। श्री…
