अहरौरा, मिर्जापुर / जरगो जलाशय से पांच सौ मीटर के भीतर स्थित पहाड़ी पर जिस पर एन जी टी ने रोक लगा रखा है । वहा अवैध खनन करने पर मगंलवार की रात्रि हिरासत में लिए गए छः ट्रैक्टर डंपर चालको को पुलिस ने जेल भेज दिया।
बता दें की मंगलवार की मध्य रात्रि खनन,प्रशासन , पुलिस टीम की छापेमारी में प्रतिबंधित क्षेत्र जरगो जलाशय से पांच सौ मीटर के भीतर जिस पर एन जी टी ने रोक लगा रखा है पर पोकलेन, ट्रैकटर कंप्रेसर , हाइवा इत्यादि लगाकर अवैध खनन करने के आरोप में 16 लोगों के विरूद्ध दर्ज कराए गए मुकदमे में पुलिस ने छः लोगों को बुधवार को जेल भेज दिया।
वही मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। अवैध खनन मे जेल भेजे गए ट्रैकटर हाइवा चालक संजय कुमार, चालक रामसूरत , ट्रैक्टर चालक महेश, ट्रैक्टर कंप्रेसर चालक मनोज कुमार, चालक संतोष, डंपर चालक जितेंद्र, को जेल भेजे दिया गया।
वही एन जी टी मे वाद दाखिल कर क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन क्रेशर प्लांट संचालन करने वालो के विरूद्ध शिकायत करने वाले भगोतीदेई निवासी संपूर्णनांद ने बताया की अवैध खनन जहां किया जा रहा था उसके पास एक क्रेशर प्लांट का भी संचालन किया गया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
