26
Jun
एनसीएल की जयंत परियोजना में सम्पन्न हुई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की प्रथम छः माही बैठकसोनभद्र, सिंगरौली। एनसीएल की जयंत परियोजना के अधिकारी क्लब में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), सिंगरौली की वर्ष 2025–26 की प्रथम छः माही बैठक संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक/अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) सिंगरौली बी. साईराम ने की। बैठक में निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार एवं परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी विंध्याचल, विंध्यनगर संजीब कुमार साहा विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। नराकास की इस प्रथम छः माही बैठक के दौरान महाप्रबंधक (राजभाषा) एनसीएल/सचिव, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), सिंगरौली, प्रमोद कुमार सिन्हा, एनसीएल…
