सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस)के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर

रांची ।  सीएमपीडीआई (मुख्यालय), रांची द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल के तहत ‘‘रांची जिले के बुंडू और तमाड़ प्रखंड के ग्रामीणों की गंभीर स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं’’ को पूरा करने के लिए ‘‘भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस)’’, रांची को एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने हेतु समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किया गया। सीएमपीडीआई ने इस परियोजना के लिए 15.08 लाख रूपये की निधि स्वीकृत किया है। सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर)  आर0के0 महापात्रा और भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) के सचिव स्वामी भूतेशानंद के बीच समझौता ज्ञापन (एमओए) का आदान-प्रदान किया गया। 

इस मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) के जुड़ने से इन दूरदराज के क्षेत्रों में अधिक से अधिक चिकित्सा शिविर आयोजित करने और ग्रामीणों को महत्वपूर्ण आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदान करने में भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इस अवसर पर सीएमपीडीआई (मुख्यालय) की एचआरडी/सीएसआर टीम और भारत सेवाश्रम संघ (बीएसएस) की टीम भी मौजूद थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *