वाराणसी/ अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम्, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव, वाराणसी के सौजन्य से श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के दिशा-निर्देशन में, रविवार दिनांक 7 दिसंबर, 2025 को वाराणसी के केन्द्रीय कारागार में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का उद्घाटन केंद्रीय कारागर के वरिष्ठ जेल अधीक्षक आर. के. मिश्रा ने परंपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु और पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के चित्र पर माल्यार्पण- पूजन आरती के साथ किया।

शिविर में दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने कुल 480 बंदियों का निःशुल्क परीक्षण किया। मरीजों को संस्था की ओर से निःशुल्क दवा दी गई। चिकित्सकों में हृदय रोग विशेषज्ञ- डॉ. वी. पी. सिंह तथा डॉ. रंजन नारायण, नेत्र रोग के डॉ. राजेश, डॉ. पंकज, डॉ. बी. एन. राय, डॉ. आशुतोष एवं डॉ. भावेश, चर्म रोग के डॉ. कुशल, जनरल फिजीशियन डॉ. एच. एस. सिंह, डॉ. विवेक सिंह, न्यूरो के डॉ. आयुष्मान सिंह व डॉ. सुमंत और एक्यूपंक्चर के डॉ. विश्वरतन थे। बंदी बंधुओं का ई. सी. जी. जाँच तथा रक्त जाँच में हीमोग्लोबिन, सूगर, यूरिक एसिड आदि का भी निःशुल्क परीक्षण किया गया। नेत्र रोग के मरीजों को परीक्षणोंपरांत निर्धारित पावर वाला चश्मा जेल प्रशासन द्वारा आगे तय समय पर दिया जायेगा।

इस कार्यक्रम में श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा प्रयाग के मंत्री अरुण श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री मनीष सिंह, अभिषेक, हरीश तिवारी कौशल आदि के अलावा अन्य समूह सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। साथ ही प्रधान कार्यालय से संस्था के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, प्रचार मंत्री पारसनाथ यादव, लेखा परीक्षक देशरत्न पाण्डेय का भी कार्यक्रम के संचालन में योगदान रहा।गौरतलब है कि विश्ववंद्य संत परमपूज्य अघोरेश्वर बाबा भगवान राम जी द्वारा स्थापित संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह तथा बाबा भगवान राम ट्रस्ट व अघोर परिषद् ट्रस्ट की ओर से कुष्ठीजनों, पीड़ितों-उपेक्षितों और जरुरतमंदों की सेवा तथा समाज में आदर्श जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा हेतु अनेक लोककल्याणकारी कार्यक्रम निरंतर संचालित होता रहता है। इसी क्रम में बंदियों के भी मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए या कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
