श्री सर्वेश्वरी समूह ने मनाया राष्ट्र का 76वाँ गणतंत्र दिवस

भारतमाता माँ सर्वेश्वरी का अंश – पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी

वाराणसी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम सभी भारत पुत्र यह संकल्प लें कि भारतमाता का हम ख्याल रखेंगे। अपने आचरण-व्यवहार द्वारा कोई ऐसा कर्म हमसे न बन पड़े कि हमें नीचा देखना पड़े। भारतमाता जिसे सर्वेश्वरी भी कहा गया है, उन्हीं का एक अंश हैं वह। उनका हमलोग समग्र रूप से ध्यान रखेंगे। जैसा आदर-सम्मान हमलोग अपने लिए चाहते हैं वैसा ही हम अपने भारतवासियों के लिए भी रखें। हमें अपना आचरण-व्यवहार तो सादगीपूर्ण रखना है, लेकिन साथ में जब आवश्यकता हो- अपने भारतमाता को संरक्षित करने के लिए, अपने संस्कार और संस्कृति को बचाने के लिए तो हमलोग अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं हिचकेंगे। वैसा सामर्थ्य भी हमलोगों को रखना होगा। क्योंकि माँ काली के गले में जो मुंडमाला सुशोभित है वह उन बलिदानियों के ही मुंडों की माला है जिन्होंने अपने देश और समाज के लिए अपने प्राणों की आहुतियाँ दी हैं। उन माता के चरणों तक पहुँचने और उनके गले की माला बनने का गौरव तो देश और समाज के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर करने वालों को ही मिलता है। आपलोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आपमें बैठी हुयी प्राणमयी भगवती को प्रणाम करता हूँ। जय माँ सर्वेश्वरी।

यह बातें महाकुंभ, प्रयागराज में श्री सर्वेश्वरी समूह के शिविर में राष्ट्र के 76वें गणतंत्र दिवस पर बाबा भगवान राम ट्रस्ट, श्री सर्वेश्वरी समूह और अघोर परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष परमपूज्य बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी ने कहीं। इससे पूर्व पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजी राजेंद्र प्रसाद सिंह जी ने समूह-शिविर में राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराया और पूज्य बाबा जी सहित उपस्थित समूह सदस्यों और श्रद्धालुओं ने झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया।   

वाराणसी । रविवार, 26 जनवरी 2025 को पड़ाव स्थित अघोर पीठ, श्री सर्वेश्वरी समूह, अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम के पुनीत प्रांगण में राष्ट्र का 76वाँ गणतंत्र दिवस श्री सर्वेश्वरी समूह के अध्यक्ष पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के निर्देशन तथा संस्था के पदाधिकारियों, आश्रमवासियों और अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं और छात्र-छात्रों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 9:30 बजे अवधूत भगवान राम नर्सरी विद्यालय के कुमारी आकृति एवं शिवेंद्र विक्रम ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत के उपरांत श्री सर्वेश्वरी समूह और विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने राष्ट्रीयता की भावना रखने की प्रेरणा दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने बहुत सुन्दर परेड किया। बच्चों ने बहुत ही मनोहारी और प्रेरणादायी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी अशोक कुमार जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और गणतंत्र दिवस के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम का सञ्चालन उक्त विद्यालय के अध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह जी और विजय प्रताप जी ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *