राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) ने राष्ट्रव्यापी ‘एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान’ पहल में भाग लिया और इस्पात नगरी के दो प्रमुख बाजारों, गजपति मार्केट, सेक्टर-19 और लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर-4 में 25 सितंबर 2025 को एक उत्साहपूर्ण स्वच्छता अभियान और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए।
गजपति मार्केट के स्वच्छता स्वाभिमान समूह के सदस्यों ने सड़कों, नालियों और आसपास के क्षेत्रों की सफाई के लिए हाथ मिलाया। स्वच्छ और अधिक स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने के लिए उगी हुई घास, जंगली खरपतवार और झाड़ियों को हटाया गया। इसी तरह का एक कार्यक्रम लक्ष्मी मार्केट, सेक्टर-4 में आयोजित किया गया, जहाँ झाड़ू लगाने, नालियों की सफाई और जंगली वनस्पतियों को हटाकर बाजार को सुंदर बनाया गया। आरएसपी के स्वच्छता स्वाभिमान दिशानिर्देशों के अनुरूप, 20 समर्पित सदस्यों वाले एक नए स्वच्छता स्वाभिमान समूह का औपचारिक रूप से गठन किया गया। इस टीम का उद्देश्य नियमित स्वच्छता प्रयासों को सुनिश्चित करना और क्षेत्र में जलजनित और मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार को रोकना है। लक्ष्मी मार्केट कमेटी ने नगर अभियांत्रिकी विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई के साथ समन्वय में स्थानीय प्रतिभागियों को संगठित करने और प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दोनों स्थानों पर सहायक प्रबंधक (नगर अभियांत्रिकी – जन स्वास्थ्य), रसानंद प्रधान द्वारा व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता के महत्व पर एक इंटरैक्टिव जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, साथ ही मच्छरों के प्रजनन और डेंगू को रोकने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। निवासियों, दुकानदारों और बाजार उपयोगकर्ताओं ने सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश को पुष्ट करते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया। पूरी पहल मानव संसाधन विभाग और आरएसपी के नगर अभियांत्रिकी विभाग की जन स्वास्थ्य इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। इन प्रयासों ने न केवल स्वच्छता मिशन को मजबूत किया है, बल्कि साझा नागरिक कर्तव्य के रूप में स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में अधिक जन जागरूकता को भी बढ़ावा दिया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
