शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर खाद्यान्न आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत किया – योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर इन दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी

भारत ने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में दुनिया को सत्य और अहिंसा की ताकत का एहसास कराया : मुख्यमंत्री

लखनऊ, गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत ने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में दुनिया को सत्य और अहिंसा की ताकत का एहसास कराया था। महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों में स्वदेशी का महत्वपूर्ण स्थान था। स्वदेशी की अवधारणा देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधने का आलम्बन बनी। बापू के सपनों को साकार करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी अवधारणा देश और दुनिया के लिए मॉडल बन रही है। स्वदेशी अवधारणा से जुड़ी प्रदेश सरकार की ओ0डी0ओ0पी0 (एक जनपद एक उत्पाद) योजना सफलता की नई ऊंचाई छू रही है।
मुख्यमंत्री आज श्री गोरखनाथ मन्दिर परिसर, गोरखपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर इन दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी केवल खादी तक सीमित नहीं है बल्कि वर्तमान समय में भारत की दिनचर्या बन रही है। प्रधानमंत्री के उद्घोष के अनुरूप स्वदेशी भारत में चिप से लेकर शिप तक आत्मनिर्भरता की गारन्टी बन रही है। प्रदेश सरकार ने राज्य के उत्पादों को प्लेटफार्म प्रदान करने तथा उन्हें वैश्विक बाजार तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितम्बर, 2025 तक उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया था।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्वदेशी ब्राण्ड की प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वदेशी के मामले में प्रदेश ने ऊंची छलांग लगाई है। आज प्रदेश के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइलें बन रही हैं। रायफल का निर्माण हो रहा है। हरदोई में वेब्ले स्कॉट पिस्टल का उत्पादन प्रारम्भ हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी को और बढ़ावा देने के लिए उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जनपद में दीपावली के पूर्व उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर स्वदेशी मेले आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में आज से खादी वस्तुओं के क्रय पर 25 प्रतिशत छूट का शुभारम्भ हो रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए वह खादी व अन्य स्वदेशी वस्तुओं का उपहार दीपावली में अपने सगे सम्बन्धियों को प्रदान करें। इससे कारीगरों और शिल्पकारों को प्रोत्साहन व सम्मान मिलेगा तथा रोजगार-स्वरोजगार में बढ़ोत्तरी देश की आर्थिक समृद्धि का कारण बनेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी स्वाधीनता आंदोलन की अग्रिम पंक्ति के सेनानी थे। वह बापू के प्रखर अनुयायी तथा स्वदेशी से स्वावलम्बन के पक्षधर थे। शास्त्री जी ने कृषि क्षेत्र की आत्मनिर्भरता का मॉडल दिया था। ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर खाद्यान्न क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के संकल्प को मजबूत किया। उन्होंने दुनिया को सन्देश दिया कि भारत शान्ति का पक्षधर है, लेकिन यदि कोई युद्ध थोपेगा, तो देश उसका मुंहतोड़ जवाब देगा। वर्ष 1965 में पाकिस्तान के विरुद्ध युद्ध में शास्त्री जी के नेतृत्व में मिली विजय से देश ने अपनी शक्ति का एहसास पूरी दुनिया को कराया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्व व त्योहार एकता, शान्ति और सौहार्द के प्रतीक होते हैं। हमें उनके इस सात्विक भाव को अपने जीवन में उतारना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन हम सभी को नई प्रेरणा प्रदान करता है। इस अवसर पर गोरखपुर के महापौर डॉ0 मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक विपिन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *