राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र ने चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के उपलक्ष्य में कई सफाई और जागरूकता अभियान आयोजित किए हैं। संयंत्र के विभिन्न विभागों में कई सफाई गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जहाँ कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और सफाई अभियान चलाया। 25 मार्च को, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), सुमीत कुमार ने बीएफ-1 प्रशासनिक भवन के पास स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
मुख्य महाप्रबंधक (पावर), दीपक रॉय ने 26 मार्च को सीपीपी-1 टर्बाइन प्रवेश द्वार के पास एक अभियान का नेतृत्व किया और विभाग के कर्मचारियों के साथ क्षेत्र की सफाई की।

इसी तरह के अभियान 27 मार्च को कोक ओवन बैटरी-6 में महाप्रबंधक (कोक ओवन), जितेन महंती, 28 मार्च को पाइप प्लांट और सिविल इंजीनियरिंग सेवाएँ विभाग में महाप्रबंधक प्रभारी (पाइप प्लांट), मोहम्मद मोइन उद्दीन लस्कर और महाप्रबंधक प्रभारी (सीईएस), पवन गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित किए गए । कार्यक्रमों का समन्वय संबंधित विभागों के इकाई मानव संसाधन अधिकारी (यूपीई) द्वारा किया गया ।
नगर इंजीनियरिंग विभाग की जन-स्वास्थ्य इकाई नगर में स्वास्थ्य, साफ़-सफाई और स्वच्छता पर व्यापक जागरूकता पैदा करने में सक्रिय रूप से शामिल रही है। 28 मार्च को मुंडा मार्केट, सेक्टर-19, चाइना टाउन मार्केट, सेक्टर-4 और 29 मार्च को समलेश्वरी बस्ती, सेक्टर-18, सुभाषपल्ली बस्ती–16 के पास नुक्कड़ नाटक आयोजित किए गए। नाटकों में स्वच्छता, स्वास्थ्य और साफ़-सफाई के महत्व तथा पर्यावरण के दृष्टिकोण से एकल उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। इसने एकल उपयोग प्लास्टिक के वैकल्पिक उपयोगों को भी बढ़ावा दिया और सभी को इसका उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान, स्थानीय स्वंय सहायता समूहों द्वारा बनाई गयी सूती थैलियाँ भी बेची गयी I कार्यक्रमों का समन्वयन सहायक प्रबंधक (नगर इंजीनियरिंग – जन-स्वस्थ), रसानंद प्रधान द्वारा किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।