अहरौरा, मिर्जापुर /नगर के सत्यांनगंज मोहल्ले में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन गुरुवार को मंदिर परिसर से डी जे के धुन पर कलश यात्रा निकली कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश रख नगर भ्रमण किया। बता दें की नगर पालिका क्षेत्र के खड़ंजा निवासी दिलीप केशरी द्वारा राधा कृष्ण मंदिर में श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा के ब्यास श्री श्री 108 महंत श्री राघव दास जी महाराज द्वारा सात दिनों तक भक्तों को श्री मद भागवत का रसपान कराया जायेगा। कथा के प्रथम दिन राधा कृष्ण मंदिर से कलश शोभा यात्रा नगर में निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने पीला वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रख नगर भ्रमण किया फिर शोभा यात्रा का समापन राधा कृष्ण मंदिर में किया गया। उक्त जानकारी देते हुए राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी विजय शंकर मिश्रा ने बताया की मंदिर परिसर में सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
