सूचना विभाग की प्रदर्शनी में सेवा पखवाड़ा,मिशन शक्ति फेज 5,विकसित उत्तर प्रदेश 2047 की दिखी त्रिवेणी

*छात्राओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर, प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व से ली सीख*

*प्रदर्शनी में लगी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों,उपलब्धियों से जनपदवासी हो रहे हैं जागरूक व संतृप्त*

*सूचना प्रदर्शनी में बालिका व महिला जागरूकता योजनाओं से मिशन शक्ति 5 हो रहा है साकार*

भदोही / सेवा पखवाड़ा एवं मिशन शक्ति फेज 5 को समाहित सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा जीआईसी मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी में जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार द्वारा छात्राओं व जनमानस को अवलोकन कराते हुए प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व व कृतित्व सहित शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया गया।
प्रदर्शनी में छात्राओं ने प्रधानमंत्री के जीवन आधारित विभिन्न प्रसंगों को आत्मसात कर आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त की । विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्पडेस्क ,एंटी रोमियो स्क्वाड ,महिला साइबर सेल आदि योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर बालिकाएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखी।

जिला सूचना अधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि जीआईसी मैदान में लगी प्रदर्शनी में आकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियां  नीतियों की जानकारी प्राप्त कर योजनाओं से संतृप्त हो। इस अवसर पर छात्राओं व जनमानस द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश 2047 हेतु मांगे गए सुझाव के क्रम में अपने मोबाइल से, दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन कर अपने सपनों के उत्तर प्रदेश हेतु अपने सोच, सुझाव व सलाह को ऑनलाइन सबमिट किया। बालिकाओं ने प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व व कृतित्व से सीख लेकर मैदान परिसर में साफ सफाई कर सेवा पखवाड़ा को साकार किया। सेवा के विभिन्न आयामों व भावों पर भी विचार पूर्वक बल दिया गया। मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर व योजनाओं के प्रति सशक्त किया गया। बेटियां है देश की शान उनके शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान। महिला केंद्रित विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन ,181 महिला हेल्पलाइन, 1930 साइबर हेल्पलाइन आदि नंबरों को छात्रों को नोट कराया गया तथा उन्हें मार्गदर्शित किया गया कि जीवन के किसी भी राह पर हिंसक या गलत घटना की संभावना दिखे तो तत्काल संबंधित टोल फ्री नंबर पर अवगत कराएं। सरकार व प्रशासन तत्काल समस्या का निवारण, समाधान सुनिश्चित करेगी। कार्यक्रम में डीआईओएस अंशुमान, डीआईओ डॉ पंकज कुमार, जीआईसी प्रिंसिपल आलोक कुमार, आकाश कुमार सहित अन्य शिक्षक,जनमानस उपस्थित रहे। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *