रांची। एनटीपीसी के निदेशक (ईंधन) एवं एनएमएल के अध्यक्ष शिवम श्रीवास्तव तथा एनएमएल के आरईडी (खनन) एवं सीईओ नवीन जैन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वयोवृद्ध आदिवासी नेता शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रभात राम सहित एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन को पूरे राज्य में ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता है। वे न केवल झारखंड बल्कि पूरे देश में आदिवासी समाज की आवाज़ और प्रेरणा स्रोत थे। उनके निधन से राज्य ने एक महान जननेता को खो दिया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।