पचास प्रतिशत सब्सिडी पर खरीदें बीज
चन्दौली। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि रबी सीजन प्रारम्भ हो चुका है और इस समय गेहूँ, चना, मटर, मसूर, सरसों, अलसी आदि रबी फसलों की बुवाई का सर्वोत्तम समय चल रहा है। हमारे जनपद में अबकी बार गेहूँ का बीज 9 राजकीय बीज गोदामों के साथ-साथ इफकों नवीन मण्डी 350.00 कु०, कृभकों सेण्टर चकिया 500.00 कु० एवं एन०एस०सी० के सेण्टर से 1000.00 कु० गेहूँ का बीज उपलब्ध है जो किसान भाईयों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा। इसके अलावा राजकीय बीज गोदामों के लिए 8250 कु० गेहूँ, चना 375 कु0, मटर 99.40 कु0, मसूर 129.00 कु० तथा सरसों का 15.00 कु० लक्ष्य का आवंटन कृषि विभाग द्वारा मिल चुका है। जिसके सापेक्ष सभी राजकीय बीज गोदामों पर गेहूँ 1492. 00 कु0, चना 200.00 कु०, मटर 99.40 कु०, मसूर 129.00 कु० तथा सरसों 15.00 कु० गोदामों पर उपलब्ध करा दिया गया है। सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि अपने पास के राजकीय बीज गोदामों से 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज प्राप्त कर समय से सफल की बुवाई करें ताकि अधिकतम उत्पादन प्राप्त हो सके। इसके अलावा सभी किसान भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद में आज की तिथि तक यूरिया 12521 मै०टन, डी०ए०पी० 8957 मै०टन, एन०पी०के० 4436 मै०टन एस०एस०पी० 6677 मै०टन तथा पोटाश 510 मै०टन पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है जो अक्टूबर के लक्ष्य के सापेक्ष पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सभी किसान भाई अपनी खतौनी के अनुसार सरकारी तथा निजी क्षेत्रों से आवश्यकतानुसार उर्वरक निर्धारित दर पर प्राप्त कर सकते है। यदि किसी भी रिटेलर्स द्वारा उर्वरक के साथ कोई अन्य उत्पाद आपके बिना सहमति के दिया जाता है तो तत्काल हमें अवगत कराये ताकि उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा सभी किसान भाईयों से आग्रह है कि वे तिलहनी एवं दलहनी फसलों में डी०ए०पी० का प्रयोग न करके एन०पी० के०एस० या एस०एस०पी० का प्रयोग करें, जिससे सल्फर व कैल्सियम पाया जाता है सल्फर के प्रयोग से तिलहनी फसलों में तेल की मात्रा में वृद्धि होती है तथा कैल्सियम के प्रयोग से मृदा संरचना में सुधार होता है, जिससे फसल का उत्पादन बढ़ जाता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
