राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-I में 23 अगस्त, 2025 को एक सुरक्षा प्रशिक्षण-सह-प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों के बीच जागरूकता फैलाना और सुरक्षित कार्य पद्धतियों को सुदृढ़ बनाना था। एसएमएस-I के मुख्य महाप्रबंधक सुनील कार्था ने प्रतियोगिता के विजेताओं, जिनमें तीन कर्मचारी और दो ठेका श्रमिक शामिल थे, को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग), अबकास बेहरा और महाप्रबंधक (एसएमएस-I), सेलेस्टाइन तिर्की उपस्थित थे। इस अवसर पर बोलते हुए, कार्था ने प्रतिभागियों को बधाई दी और एक सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सीखने और सतर्कता के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (सुरक्षा), चिन्मय साहू ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
