बीएसएल में सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो । इस्पात संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए सिविल इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्लांट प्लाज़ा रोड स्थित मिल्स जोन के समीप गोल चक्कर पर किया गया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निसेवाएं) बी.के. सरतापे उपस्थित थे. उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व पर बल देते हुए कर्मचारियों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में सीईडी विभाग के अधिकारी,कर्मचारी एवं संविदा कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और सुरक्षा तख्तियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन तथा कार्यस्थल एवं जीवन में सुरक्षा-प्रथम संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया.

इसके पश्चात, मनसा सिंह गेट के समीप एक गोल चक्कर का उद्घाटन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से मुख्य महाप्रबंधक (आरएमएचपी)  धनंजय कुमार, मुख्यमहाप्रबंधक (सीईडी)  शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निसेवाएं )  बी.के. सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन) भास्कर प्रसाद सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि यह गोल चक्कर सीईडी विभाग द्वारा निर्मित किया गया है जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है. उद्घाटन कार्यक्रम में वक्ताओं ने गोलचक्कर की डिजाइन एवं संरचना की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सीईडी विभाग की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस पहल  से बोकारो इस्पात संयंत्र ने न केवल सुरक्षा के प्रति अपनी गहन प्रतिबद्धता को उजागर किया है, बल्कि कर्मचारियों में सुरक्षित यातायात और दुर्घटना-मुक्त वातावरण बनाने की दिशा में सकारात्मक संदेश भी दिया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *