स्पेशल कैम्पेन 5.0 में कोल-लिग्नाइट कंपनियों में लगातार तीसरे वर्ष नंबर 1 रहा एसईसीएल

सफाई, स्क्रैप निस्तारण एवं सोशल मीडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री  जी किशन रेड्डी द्वारा किया गया सम्मानित

विलासपुर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) को कोयला मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्पेशल कैम्पेन 5.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आज नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। यह सम्मान केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री  जी. किशन रेड्डी, कोयला सचिव  विक्रम देव दत्त तथा अतिरिक्त सचिव (कोयला) एवं अध्यक्ष, कोल इंडिया लिमिटेड (अतिरिक्त प्रभार) सनोज़ कुमार झा द्वारा प्रदान किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भी एसईसीएल को मंत्रीजी द्वारा द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

एसईसीएल की ओर से यह सम्मान सीएमडी श्री हरीश दुहन, मुख्य सतर्कता अधिकारी हिमांशु जैन, भानु सिंह (जीएम, सिविल),  मनीष श्रीवास्तव (उप महाप्रबंधक मानव संसाधन), डॉ. सनीश चंद्र (पीआरओ), दीपांशु मांधाता, प्रबंधक (सिविल) एवं  पीयूष प्रताप मल्ल, उप-प्रबंधक (सीडी) द्वारा ग्रहण किया गया। भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) तथा कोयला मंत्रालय के मार्गदर्शन में 2 से 31 अक्टूबर 2025 के बीच आयोजित स्पेशल कैम्पेन  5.0 में एसईसीएल ने स्वच्छता, रिकॉर्ड प्रबंधन, स्क्रैप निस्तारण, डिजिटलीकरण और मीडिया प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में रिकॉर्ड उपलब्धियाँ दर्ज कीं। एसईसीएल ने अभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य 203 के मुकाबले 229 स्थलों की सफाई की तथा 43 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्र में स्वच्छता कार्य पूर्ण किए।

स्क्रैप निस्तारण से ₹24 करोड़ की राजस्व प्राप्ति

रिकॉर्ड दक्षता का परिचय देते हुए एसईसीएल ने 6,400 मीट्रिक टन से अधिक स्क्रैप का निस्तारण किया, जिससे लगभग ₹24 करोड़ की आमदनी हुई—जो अभियान लक्ष्य से दोगुने से भी अधिक है। एसईसीएल ने अभियान के दौरान 2,100 से अधिक भौतिक फ़ाइलें तथा 23,000 ई-फ़ाइलों की समीक्षा करते हुए 20,000 ई-फ़ाइलों का क्लोज़र किया  जोकि 350% से अधिक रहा। वेस्ट टू वेल्थ की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में गेवरा में सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एस-एल-आर-एम) सेंटर स्थापित किया गया। यह केंद्र बायोडिग्रेडेबल कचरे को जैव-उर्वरक में बदल रहा है, जिसका उपयोग एसईसीएल के वृक्षारोपण और हरित पहलों में किया जा रहा है। पारदर्शिता और कुशल प्रशासन को आगे बढ़ाने हेतु एसईसीएल ने इस दौरान कई नए डिजिटल पोर्टल लॉन्च किए, जिनमें शामिल हैं— इंटरनल सेलेक्शन सिस्टम, एल एंड आर प्रबंधन पोर्टल, एचपीवी वैक्सीनेशन पोर्टल आदि।

नवाचार और सृजनशीलता का अनूठा उदाहरण

अभियान के प्रमुख आकर्षणों में से एक रहा एसईसीएल का रचनात्मक प्रयास ‘कबाड़ से कलाकृति’। गैवरा स्थित CEWS में कर्मचारियों ने ऑपरेशन सिंदूर को समर्पित औद्योगिक स्क्रैप से S-400 मिसाइल लॉन्चर का जीवन-आकार मॉडल और रोबोटिक सोल्जर तैयार किया।  खनन क्षेत्रों में 43 बायो-टॉयलेट स्थापित किए गए, जिससे स्वच्छ एवं पर्यावरण-अनुकूल शौचालय सुविधाएँ सुनिश्चित हुईं। वहीं कोरबा में कोल इंडिया का पहला पूर्णतः महिला-प्रचालित स्टोर यूनिट प्रारंभ किया गया — महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम रहा। स्पेशल कैम्पेन 5.0 के दौरान एसईसीएल ने जनसंपर्क और मीडिया संचार में उल्लेखनीय सक्रियता प्रदर्शित की। अभियान अवधि में कुल 1,148 ट्वीट, 15 पीआईबी रिलीज़ तथा 400 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय मीडिया कवरेज दर्ज हुए। विशेष रूप से, लगातार दूसरे वर्ष एसईसीएल ने 1,000 से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट जारी करते हुए जनसंपर्क क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति और प्रभावी संवाद क्षमता को सुदृढ़ किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *