बोलो राम -राम -राम,बोलो श्याम – श्याम – श्याम,गौ सेवा संवर्धन से मिल जाएगा चारों धाम- इंद्रजीत निर्भीक 

  पीडीडीयू नगर । चंदौली काव्य महाकुंभ एवं स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन जायसवाल गेस्ट हाऊस धर्मशाला रोड पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन में आयोजित किया गया। अस्मिता नाट्य संस्थान के राष्ट्रीय महासचिव एवं नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, गौ रक्षा वाहिनी के प्रभारी एवं जायसवाल गेस्ट हाऊस के अधिष्ठाता प्रिंस जायसवाल ने स्वागत किया । अध्यक्षता कमलेश तिवारी ने की।

  प्रमुख अतिथि के रूप में डा. आनन्द श्रीवास्तव,करूणापति तिवारी, अखिलेश सिंह,राजू अरोड़ा,भागवत चौरसिया , कृष्ण मोहन गुप्ता, कृष्णा गुप्ता,अंजू चौहान,देवेश महाराज, सूर्य प्रकाश सिंह, राकेश अग्रवाल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

   काव्य संगम का संचालन कर रहे कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि – बोलो राम -राम -राम, बोलो श्याम – श्याम – श्याम,गौ सेवा संवर्धन से मिल जाएगा चारों धाम , नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि -सुन ले ओ पाकिस्तान अगर अपने हिन्दुस्तान के तरफ़ गलत मानसिकता से निगाह उठाने की जुर्ररत किया तो हम-सब सारे पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर देंगे। सुनाकर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। कमलेश तिवारी सहित अनेकों विशिष्ट लोगों ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं आत्मिक शुद्धि के लिए हम सबको निरंतर मानव हितकारी कार्यों में संलग्न रहना चाहिए।

   स्वागत संबोधन प्रिंस जायसवाल एवं धन्यवाद आभार नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *