पंचायत सचिवालय जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लोगो को लाभान्वित कराए – सत्येन्द्र कुमार

*जिलाधिकारी ने जन चौपाल लगाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का किया सत्यापन*

*चौपाल में जिलाधिकारी ने जन सामान्य की समस्याएं भी सुनी*

*जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन्होने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा*

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने विकास खंड काशी विद्यापीठ के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में शुक्रवार को जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना तथा स्थानीय स्तर पर हुए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में जनसामान्य से जानकारी ली। 

जिलाधिकारी द्वारा ग्राम वासियों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी को बुलाकर मौके पर निर्देशित किया गया। *”गांव की समस्या, गांव में समाधान”* के सिद्धांत पर विभिन्न अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित योजनाओं को गांव में लागू किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चौपाल में जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की एक-एक कर समस्याओं को सुना। राशन, बिजली, पानी, दवा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, बृद्ध जनों की पेंशन, दिव्यांग पेंशन, प्रधानमंत्री आवास की जानकारी दी गयी। उन्होने ग्रामवासियों से सभी प्रकार की पेंशन की जानकारी प्राप्त की, कि सभी लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त हो रही है अथवा नही। जिन पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्राप्त नही होने की जानकारी होने पर उन्होने ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा। उन्होेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि  कैम्प लगाकर लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ दिलाने की औपचारिकता पूर्ण कराए। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का बिंदुवार समीक्षा करते हुए चौपाल में उपस्थित जनता से हाथ उठवाकर सत्यापन कराया। जिसमें अधिकतर कार्यों से स्थानीय जनता संतुष्ट दिखीं। उन्होंने विद्युत, हैंडपंप रिबोर, मनरेगा अंतर्गत तालाब निर्माण, गली-नाली निर्माण,  दिव्यांगों की पेंशन, राशन वितरण, विधवा, वृद्धा पेंशन आदि लाभार्थियों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया, कि उन्हे इन सभी योजनाओ का लाभ मिल रहा है अथवा नही। जिसमें अधिकतर लोगो ने हाथ उठाकर पुष्टि की, कि उन्हे संतोषजनक रूप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देेश दिए कि गांव में सफाई का कार्य तत्परता से कराए और ग्रामीणों से कहा कि अपनी-अपनी भागीदारी कर सहयोग प्रदान करें, जिससे गांव का विकास तेजी से हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवास, शौचालय, पेंशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई और उपस्थित ग्रामीणों से उनका पक्ष जाना गया। इस दौरान जिलाधिकारी में ग्राम पंचायत सचिवालय रामपुर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  कहा कि पंचायत सचिवालय जन सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराए। गांव के लोग इधर-उधर न भटकें समस्त कार्य अपने ही गांव के सचिवालय से कराये जा सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *