ईसीएल मुख्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

संकटोरिया । ईसीएल द्वारा भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती बड़े श्रद्धा एवं राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ संकल्प हॉल, ईसीएल मुख्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। भारत के एकीकरण में उनके अमूल्य योगदान तथा राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके अदम्य समर्पण को स्मरण करते हुए उपस्थित अधिकारियों ने उनके द्वारा स्थापित आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया।

ईसीएल के निदेशक (वित्त) मोहम्मद अंजार आलम तथा निदेशक (कार्मिक)  गुंजन कुमार सिन्हा द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर उन्होंने सरदार पटेल की विराट राष्ट्रभक्ति, अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, अनुशासन एवं लोकसेवा के प्रति उनके समर्पण को रेखांकित किया तथा उपस्थित कर्मचारियों को इन आदर्शों को आत्मसात कर संगठनात्मक उत्कृष्टता एवं राष्ट्र की प्रगति में योगदान करने हेतु प्रेरित किया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों की दीर्घकालीन सेवा एवं योगदान का सम्मान किया गया। आज कुल पाँच कर्मी सेवामुक्त हुए, जिनमें दो अधिकारी — श्री शुभ्रत बनर्जी, निदेशक (वित्त) के तकनीकी सचिव, ईसीएल एवं श्री संजीब बनर्जी, महाप्रबंधक (आई.ई. विभाग), ईसीएल — तथा तीन अश्रेणीबद्ध कर्मचारी सम्मिलित हैं। सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को निदेशक (वित्त) एवं निदेशक (कार्मिक), ईसीएल द्वारा सम्मानित किया गया तथा उन्हें सेवा काल के सम्मान में स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। सहकर्मियों एवं अधिकारियों ने भी उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शुभकामनाएँ एवं अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानिवृत्त कर्मियों की निष्ठा, समर्पण एवं परिश्रम के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया तथा उनके सुखद, स्वस्थ एवं गरिमामय भावी जीवन हेतु शुभकामनाएँ दीं। सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती एवं सेवानिवृत्ति समारोह का यह संयुक्त आयोजन न केवल राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने वाले महान विभूतियों के प्रति सम्मान की परंपरा का प्रतीक है, बल्कि ईसीएल की अपने कर्मचारियों के मूल्यवान योगदान को सम्मानित करने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *